Prayagraj : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में अतीक अहमद और उनके परिवार का नाम सामने आया है. इस केस के बाद से अतीक के परिवार का फरार चल रहा है. योगी सरकार ने उमेश पाल के हत्यारों को सबक सिखाने के लिए अपना बुलडोजर छोड़ दिया है. यूपी पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर कर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि अतीक अहमद के 'टाइगर' को कोई भी पानी तक देने के लिए नहीं है, जिससे उसकी मौत हो गई है. (Atiq Ahmeds Dog Tiger Death)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : बाहुबली अतीक अहमद के शूटर पर बढ़ी इनाम की राशि, जानें कौन है अब्दुल कवि
पूर्वांचल के बाहुलबी माफिया डॉन अतीक अहमद के दो कुत्तों ने भूख प्यास से दम तोड़ दिया है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को डॉग ब्रूनो की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार को दूसरे डॉग टाइगर (Atiq Ahmeds Dog Tiger Death) ने भी अपनी जान गंवा दी है. टाइगर की मौत की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और उनके साथ जानवरों के लिए काम करने वाले एनजीओ भी मौजूद है. (Atiq Ahmeds Dog Tiger Death)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक अहमद के परिवार का वीडियो हुआ वायरल, बेटा-पत्नी और भाई आया नजर, देखें Video
ब्रूनो और टाइगर की मौत के बाद अब भी तीन कुत्ते बचे हैं. इन तीनों डॉग को बचाने के लिए इलाज और उनको अडॉप्शन में भेजने की तैयारी चल रही है. आपको बता दें कि अतीक अहमद और उनके परिवार पर एक्शन के बाद कुत्तों का कोई भी ध्यान रखने के लिए तैयार नहीं है. इसकी वजह से ग्रेट डेन नस्ल के विदेशी कुत्तों को खाना-पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी मौत हो गई है. (Atiq Ahmeds Dog Tiger Death)