बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट पर प्रयागराज, DFO ने लोगों से की ये अपील

प्रयागराज के DFO (डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर) वाई.पी. शुक्ला ने कहा कि जिले में मौजूद सभी जलाशयों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Bird flu Ban on chicken supply in Madhya Pradesh

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है. यूपी के प्रयागराज में भी बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रयागराज के DFO (डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर) वाई.पी. शुक्ला ने कहा कि जिले में मौजूद सभी जलाशयों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षियों मौत होती है तो उनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाते हैं. ताकि उनमें एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- बदायूं मामला: पुलिस ने आधी रात मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने आगे कहा कि मारे गए पक्षियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिवत कार्यवाही की जाती है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू एक गंभीर बीमारी है और लोगों को भी इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने इलाकों में मारे जाने वाले पक्षियों के बारे में तुरंत स्थानीय वन विभाग से संपर्क करें.

Source : News Nation Bureau

Prayagraj Bird flu prayagraj news Avian Influenza DFO District Forest Officer DFO Prayagraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment