उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इस बीच पुलिस ने प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में जावेद पंप को गिरफ्तार किया था. पुलिस की मानें तो जावेद पंप को प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है. वहीं, पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्रधिकारण भी जावेद पंप के खिलाफ कार्रवाई की है. प्राधिकरण की ओर से जावेद के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हिंसा के आरोपी के घर पर बुल्डोजर लेकर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Posters & flags being taken out of the residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed, during the demolition drive. pic.twitter.com/8Ek11c7fCZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के आवास को तोड़ने का नोटिस दिया है और उसे आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यह "अवैध रूप से निर्मित" है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है.
#WATCH | Demolition of the "illegally constructed" residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed underway, after the Prayagraj Development Authority (PDA) earlier put a demolition notice at the residence. pic.twitter.com/p1okHrFyz7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो तनाव पैदा कर ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित होता है और देश की छवि भी खराब होती है। जिन युवाओं के हाथ में खेल सामग्री होनी चाहिए, उनके हाथों में पत्थर देने का काम करते हैं। इससे उनको बाज आना चाहिए.
Source : News Nation Bureau