Advertisment

प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद के घर पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किया जा रहा घर

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के "अवैध रूप से निर्मित" आवास को तोड़ा जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने पहले आवास पर विध्वंस नोटिस लगाया था।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Prayagraj violence

Prayagraj violence ( Photo Credit : Google)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हुई हिंसा के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इस बीच पुलिस ने प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में जावेद पंप को गिरफ्तार किया था. पुलिस की मानें तो जावेद पंप को प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड है. वहीं, पुलिस के अलावा प्रयागराज विकास प्रधिकारण भी जावेद पंप के खिलाफ कार्रवाई की है. प्राधिकरण की ओर से जावेद के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हिंसा के आरोपी के घर पर बुल्डोजर लेकर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि इससे पहले  प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के आवास को तोड़ने का नोटिस दिया है और उसे आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यह "अवैध रूप से निर्मित" है। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है.  

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो तनाव पैदा कर ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे आम लोगों का जीवन भी प्रभावित होता है और देश की छवि भी खराब होती है। जिन युवाओं के हाथ में खेल सामग्री होनी चाहिए, उनके हाथों में पत्थर देने का काम करते हैं। इससे उनको बाज आना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

nupur sharma statement nupur sharma controversy nupur sharma remarks on prophet Nupur Sharma Security Nupur Sharma Breaking protest against nupur sharma BJP suspends Nupur Sharma Prayagraj violence javed Ahmed nupur shikre Mumbai Police summons Nupur Shar
Advertisment
Advertisment