प्रयागराज में बीते जुमे को हुई हिंसा के मामले में मास्टर माइंड जावेद पम्प की बड़ी बेटी आफरीन फातिमा चर्चा में है. पिता की संलिप्तता के चलते प्रयागराज में आफरीन का घर गिरा दिया गया है जिसके बाद जेएनयू में आफरीन के घर गिराए जाने की करवाई के विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सवाल उठना है कि कौन है आफरीन जिसके लिए जेएनयू में प्रदर्शन हो रहा है. आफरीन फातिमा जेवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की रिसर्च स्कॉलर हैं. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर भी हैं. इससे पूर्व अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी के वोमेंस कॉलेज की प्रेसिडेंट भी रही हैं. उन्होंने जेएनयू से ही लैंग्विस्टिक्स में एमए किया है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आफरीन ने लैंग्विस्टक्स में बीए ऑनर्स करने वाली आफरीन ने प्रयागराज से प्रतिष्ठत सेंट मेरीज कॉन्वेंट से हाईस्कूल और इंटर किया हुआ है. उनके फेसबुक पेज को 24506 लोग फॉलो करते हैं. सीएए, एनपीआर और एनआरसी प्रोटेस्ट में फातिमा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने वाली आफरीन फातिमा स्टूडेंट आंदोलनों में की भी अगुवाई करती रही हैं. आफरीन मुस्लिमों के हक और हुकूक की लड़ाई के जानी जाती हैं. हिजाब को लेकर देश भर में हुए बवाल के मामले में भी आफरीन अनवर ने प्रयागराज में हिजाब के पक्ष में आवाज़ उठाई और बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.
Source : Manvendra Pratap Singh