दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए. इन्हीं जवानों में एक गाजीपुर के महेश कुशवाहा थे. महेश कुशवाहा के पिता अपने बेटे के शहीद होने पर शोकाकुल है. साथ ही अपने बेटे पर गर्वान्वित भी है कि उनका बेटा लड़ते हुए शहीद हुआ. अब बस उनकी एक ही ख्वाहिश है कि शहीद महेश का स्मारक बनाया जाए.
यह भी पढ़ें- अनंतनाग के शहीदों के परिवार को 25 लाख रुपये और नौकरी का योगी सरकार ने किया ऐलान
पिता के साथ ही जिस बच्चे ने अपने पिता को खो दिया उसका भी रो-रोकर बुरा हाल है. अपनी तोतली जुबान में सिर्फ इतना कह पा रहा है कि पिताजी आने के लिए कह कर गए थे. शहीद महेश कुशवाहा की पत्नी के आंसू भी नहीं थम रहे हैं. बार कह रही हैं कि वो आने का वादा किए थे, जब अंतिम बार बात हुई तब भी यही कह रहे थे. शहीद महेश की शादी 2009 में हुई थी और सीआईएसएफ में भी वो 2009 में भर्ती हुए थे.
यह भी पढ़ें- दरवेश यादव को नम आंखों से भाई ने दी मुखाग्नि, समर्थकों का रहा जमावड़ा
अपने शहीद जवान को अंतिम सलामी देने सीआरपीएफ के डीआईजी और कमांडेंट भी पहुंचे. News State से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहीद को जो भी सम्मान और हक मिलता है वो सभी शहीद महेश कुशवाहा को दिए जाएंगे और उनका स्मारक भी बनेगा. इसके अलावा हमारे जवान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
यह वीडियो देखें-