ताजनगरी आगरा को कोरोना ग्रहण (Corona) लग गया. आगरा में पहले पारस अस्पताल, फिर एसएन मेडिकल कॉलेज और अब आगरा की सेंट्रल जेल कोरोना का नया घर बनी. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित एक कैदी की मौत के बाद 10 नए कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल (Jail) प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल स्टाफ से कैदियों में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. संपर्क में आने वाले 50 से ज्यादा कैदियों और जेल कर्मचारियों की सैम्पलिंग करायी जाएगी. जेल प्रशासन सेंट्रल जेल में अलर्टनेस बढ़ाएगा. सभी पॉजिटिव कैदी जेल में ही क्वरंटाइन होंगे.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट बोले- आर्थिक पैकेज सही, लेकिन सभी राज्यों को मिले लॉकडाउन में गतिविधि तय करने की छूट
आगरा के सीएमओ और एडी हेल्थ पर गिर चुकी गाज
बढ़ते आंकड़ों को देख सीएम की टीम ने निर्णय लिया है. एसएन मेडिकल कालेज में व्यापक फेरबदल किया गया है. डॉ. एके आर्य उप प्रधानाचार्य बने. डॉ. प्रशांत कोविड चिकित्सालय अधीक्षक बने. डॉ. जूही सिंघल इमरजेंसी प्रभारी बनी. डॉ. अजय अग्रवाल शव प्रबंधन प्रभारी बने. प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की बैठक में अहम निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर पहले आगरा के सीएमओ और एडी हेल्थ पर गाज गिर चुकी है.
यह भी पढ़ें- झारखंड में आज से महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, सरकार ने बढ़ाया है वैट, जानिए नई कीमतें
अब तक 82 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आगरा में 24, लखनऊ में 4, गौतमबुद्ध नगर में 7 और कानपुर में 5 नए मरीजों के साथ एक दिन में नए मरीजों की संख्या 112 हो गई. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3664 तक पहुंच गई है. अब तक 1873 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 82 लोगों की मौत हो गई है. संक्रमित 1873 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
58 लाख 53 हजार 570 घरों तक पहुंचकर 2 करोड़ 90 लाख 66 हजार 744 लोगों की जांच की गई
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सोमवार की शाम को यह पहली बार हुआ कि प्रदेश में एक्टिव केस कम है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना के 4754 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 70 हजार 129 टीम लगी रहीं. इन टीमों ने 58 लाख 53 हजार 570 घरों तक पहुंचकर 2 करोड़ 90 लाख 66 हजार 744 लोगों की जांच भी की गई.