लखनऊ : प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर तैयार करेंगे जीत की रोडमैप

45 मिनट की इस बैठक में हर लोकसभा सीट से 20-20 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे जिसमें प्रत्येक लोकसभा सीट के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पदाधिकारी और प्रमुख नेता बैठक मौजूद रहेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
लखनऊ : प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर तैयार करेंगे जीत की रोडमैप

प्रियंका गांधी - ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

Advertisment

लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में आज से बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है. प्रियंका गांधी यूपी की 42 लोकसभा सीट के लिए आज से बैठक शुरू करेंगी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 38 लोकसभा सीट की तैयारियों का जायजा लेंगे. 45 मिनट की इस बैठक में हर लोकसभा सीट से 20-20 पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे जिसमें प्रत्येक लोकसभा सीट के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पदाधिकारी और प्रमुख नेता बैठक मौजूद रहेंगे. इनसे फीडबैक लेने के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रियंका ने लखनऊ में किया मेगा रोड शो, 'आ गई बदलाव की आंधी, राहुल संग प्रियंका गांधी' के लगे नारे

आज पहले दिन की बैठक दोपहर 12 बजे के बाद मोहनलालगंज सीट से शुरू होगी. प्रियंका गांधी पहले दिन लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, फूलपुर और धौरहरा सीट पर मंथन करेंगी. अगले दो दिन तक सीतापुर, मिश्रिख (सु), उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी (सु), बाराबंकी (सु), फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रावस्ती, गोण्डा, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर और राबर्टसगंज लोकसभा सीट को लेकर चलेगा बैठकों का दौर.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे के भीतर हल होना चाहिए राम मंदिर का मुद्दा: सीएम योगी आदित्यनाथ

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज और कल पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. उनकी बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, फरूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर और बांदा लोकसभा सीट को लेकर करेंगे मंथन.

Source : News Nation Bureau

Congress Party Priyanka state news Lucknow News Update Jyotiraditya Madhavrao Scindia lucknow congress office
Advertisment
Advertisment
Advertisment