अखिल भारती कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रेस नोट में मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क भेजवाया है. इसके पहले महासचिव प्रियंका गांधी ने कई जिलों में राशन, लोगों को दवाएं भिजवा चुकी हैं. आज लखनऊ (Lucknow) में उन्होंने एक लाख मास्क भिजवाया है. कल से कांग्रेस के सिपाही इसका वितरण करेंगे.
यह भी पढ़ें: उद्योग जगत को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, UP में तीन साल तक के लिए श्रम कानून निलंबित
गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी सक्रिय रही हैं. उनके देखरेख में कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम लोगों की मदद हो रही है. ललन कुमार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए लखनऊ, गाज़ियाबाद, हापुड़, आगरा, फतेहपुर, लखीमपुर, इलाहाबाद, समेत 17 जिलों में रसोईघर चलाया जा रहा है. साथ ही साथ हर जिले में जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आखिरकार खत्म हुआ CMO और डॉक्टर के बीच चल रहा लेटर वॉर
मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब 47 लाख लोगों को राशन और खाना पहुंचाया गया है. उत्तर प्रदेश के बाहर 4 लाख अपने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमन्दों की मदद की गई है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मजदूरों ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देशित किया मजदूर भाइयों का रेलवे किराया कांग्रेस पार्टी अदा करेगी.
यह वीडियो देखें: