प्रियंका गांधी ने कानपुर अपहरण मामले को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- ये है UP की कानून-व्यवस्था

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला तेज कर दिया. उन्होंने अगवा एक शख्स को छुड़ाने के लिए कानपुर पुलिस द्वारा शख्स के परिवार से अपहर्ता

author-image
Sushil Kumar
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हमला तेज कर दिया है. उन्होंने अगवा एक शख्स को छुड़ाने के लिए कानपुर पुलिस द्वारा शख्स के परिवार से अपहर्ताओं को फिरौती देने के लिए कहे जाने को लेकर सरकार को निशाने पर लिया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि कानपुर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. अपहरण करने वालों ने परिवार से फिरौती मांगी. परिवार ने मकान और शादी के जेवर बेंचकर 30 लाख रुपये इकट्ठा किए. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसों से भरा बैग अपहर्ताओं के हवाले कर दिया और पुलिस न तो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया और न तो वह युवक को ही वापस ला सकी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

https://www.facebook.com/priyankagandhivadra/posts/621608512113038

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत का बड़ा हमला खरीद फरोख्त में लगे थे पायलट, हमारे पास सबूत

परिवार ने 30 लाख रुपये फिरौती की रकम जुटाई

प्रियंका गांधी ने कहा कि यह वही कानपुर है, जहां कुछ दिनों पहले एक बहुत बड़ी घटना घटी थी. अब आप यूपी की कानून-व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं. कथित घटना कानपुर में हुई, जहां परिवार ने 30 लाख रुपये फिरौती की रकम जुटाई और वे उसे लेकर सोमवार को गुजैनी रेलवे ट्रैक पर निर्धारित स्थान पर पहुंचे. पुलिस छिपकर अपहर्ताओं को दबोचने का इंतजार कर रही थी. हालांकि, पूरी योजना धरी की धरी रह गई, जब अपहर्ता पैसे लेकर भाग गया और बंधक को छुड़ाया नहीं जा सका. खबरों के मुताबिक, चमन सिंह नामक एक शख्स का बेटा संदीप एक स्थानीय पैथोलॉजी लैब में काम करता है और 22 जून को उसका अपहरण कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर पत्नी और मां भी चपेट में

पुलिस के कहने पर उसे अपहर्ता को सौंप दिया. 

अपहर्ताओं ने परिवार को फोन किया और फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद चमन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई और बर्रा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस की सलाह पर चमन सिंह फिरौती की रकम का इंतजाम करने में कामयाब हो गया और पुलिस के कहने पर उसे अपहर्ता को सौंप दिया. मीडिया और पुलिस से मदद के लिए रोती हुई उनकी बेटी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Yogi Adityanath priyanka-gandhi kanpur Kidnap
Advertisment
Advertisment
Advertisment