‘नमस्ते ट्रंप’ पर 100 करोड़ खर्च कर सकते हैं, लेकिन बेबस मजदूरों के लिए फ्री रेल यात्रा नहीं: प्रियंका गांधी

प्रियंका ने सवाल किया कि जब हम विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को हवाई जहाज से निशुल्क वापस लेकर आ सकते हैं, जब नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु खर्च कर सकते हैं.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने प्रवासी श्रमिकों से रेलवे द्वारा कथित तौर पर किराया लिए जाने को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि जब ‘नमस्ते ट्रंप’ (Namaste Trump) कार्यक्रम पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं, तो फिर संकट के समय मजदूरों को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा सकती? उन्होंने ट्वीट किया कि मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं. मगर आज वे दर दर की ठोकर खा रहे हैं. यह पूरे देश के लिए आत्मपीड़ा का कारण है.

यह भी पढ़ें- UP विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन में काफिले के साथ जा रहे थे बद्रीनाथ 

घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च कांग्रेस उठाएगी

प्रियंका ने सवाल किया कि जब हम विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को हवाई जहाज से निशुल्क वापस लेकर आ सकते हैं, जब नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु खर्च कर सकते हैं, जब रेल मंत्री पीएम केयर्स कोष में 151 करोड़ रु दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते? कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वह घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी.

यह भी पढ़ें- चाकू से खुद को घायल कर बैठी सनी लियोनी, पति ने घबराकर किया यह काम

निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार-बार उठाया है

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी. उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने कामगारों की इस निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार-बार उठाया है. दुर्भाग्य से न सरकार ने एक सुनी और न ही रेल मंत्रालय ने. इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि हर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी.

PM modi priyanka-gandhi Train fare
Advertisment
Advertisment
Advertisment