कानपुर के जघन्य हत्याकांड और विकास दुबे की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कानपुर हत्याकांड मामले में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई. अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है, बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है. तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं. यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए.
कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई।
अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है...1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 9, 2020
यह भी पढ़ें- लखनऊ के दो वकील को लिया हिरासत में, निजी गाड़ी से आए थे उज्जैन, विकास कनेक्शन की हो रही जांच
दो वकीलों को लिया हिरासत में
वहीं लखनऊ के 2 वकीलों को हिरासत में लिया गया है. विकास के सरेंडर के बाद वकील को हिरासत में लिया है. दोनों वकीलों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों वकील निजी गाड़ी से उज्जैन आए थे. दोनों वकीलों का विकास दुबे से कनेक्शन की जांच की जा रही है. वहीं यूपी एसटीएफ कमांडो दस्ते के साथ मध्य प्रदेश रवाना हो गई. एमपी पुलिस अब विकास दुबे को यूपी पुलिस को सौंपेगी. कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को लेने यूपी एसटीएफ एमपी के लिए रवाना हो गई है. CM योगी और अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग जारी है. कुछ ही देर बाद ADG LO प्रशांत कुमार मीडिया को ब्रीफ करेंगे. वहीं सीएम योगी टीम 11 के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में ACS होम अवनीश अवस्थी और DGP भी मौजूद हैं. विकास दुबे को लेकर बैठक में चर्चा चल रही है. विकास को ट्रांजिट रिमांड पर लाने को लेकर चर्चा चल रही है. विकास दुबे को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज से भी सीएम की बात हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- उज्जैन के महाकाल मंदिर में कैसे पहचाना गया विकास दुबे, यहां जानें पूरा मामला
शिवराज ने एमपी पुलिस को दी बधाई
वहीं शिवराज सिंह चौहान विकास की गिरफ्तारी के बाद योगी आदित्यनाथ से बात की है. साथ ही उन्होंने एमपी पुलिस को विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार यूपी के अधिकारियों के संपर्क में हूं और यूपी के सीएम आदित्यनाथ से भी बात की है. आगे की जांच के लिए, उसे यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा. दोनों राज्य की पुलिस कोर्डिनेशन के साथ काम कर रही है. मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे को यूपी पुलिस को हैंड ओवर करेगी. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिनको लगता है महाकाल की शरण में जाने से उसके पाप धुल जाएंगे, इसका अर्थ ये हुआ कि उसने महाकाल को जाना ही नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है.
Source : News Nation Bureau