कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी योगी सरकार पर लगातार निशाना साधती रहती है. प्रियंका गांधी ट्वीट कर यूपी सरकार पर हमला बोलती रहती हैं. इस बार उन्होंने
ट्वीट कर कहा, ईस ऑफ डूइंग बिजनेस पर यूपी सरकार का खुदकी पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता MOUs के बल पर निवेश कराना. प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं. वास्तव में यहां केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है. वहीं, माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद यूपी की सियासत में एक बार बायनबाजी तेज हो सकती है.
ईस ऑफ डूइंग बिजनेस पर यूपी सरकार का खुदकी पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता MOUs के बल पर निवेश कराना।
प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं।
वास्तव में यहाँ केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 8, 2020
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का मोदी सरकार के ऊपर बड़ा हमला, सरकारी कंपनी बेचो मुहिम चला रहे हैं मोदी जी
दरअसल, योगी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग (Ease of doing business) में लंबी छलांग मारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में रिफॉर्म को लेकर साल 2019 की सालाना रैंकिंग जारी की थी. जिसके अनुसार बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (Business Reform Action Plan) यानि BRAP 2017-18 की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश 12 नंबर पर था, अब ये सीधा उछलकर नंबर 2 के पायदान पर काबिज हो गया है.
यह भी पढ़ें : चीन से तनाव के बीच पाक आर्मी चीफ की भारत को गीदड़भभकी, जंग को हम तैयार
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी के नंबर 2 रैंकिंग मिलने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश समृद्धि और सृजन के नए सोपान रच रहा है. यूपी द्वारा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में गत वर्ष 12वें स्थान के सापेक्ष इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त करना, इसका प्रमाण है. 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना साकार हो रही है.
वहीं, इस पर योगी सरकार का खुश होना कांग्रेस को अच्छा नहीं लगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार हमला बोला. साथ ही 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला' करार दिया है.
Source : News Nation Bureau