Advertisment

प्रियंका वाड्रा का BJP पर हमला, भाजपा राज में अधिकारी भी नहीं मानते संविधान की शपथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मेरठ के अफसरों के विवादित बोल का वीडियो जारी करके भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता का जहर इस कदर घोला है कि अफसरों में संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
प्रियंका वाड्रा का BJP पर हमला, भाजपा राज में अधिकारी भी नहीं मानते संविधान की शपथ

प्रियंका गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मेरठ के अफसरों के विवादित बोल का वीडियो जारी करके भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता का जहर इस कदर घोला है कि अफसरों में संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर सांप्रदायिकता का जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है."

Advertisment

गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) को लेकर 20 दिसंबर को मेरठ शहर में हुए उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर एक अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अटपटे बोल बोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो एक मिनट 43 सेकेंड का है. अफसर के हाथ में डंडा और हेलमेट है. प्रोटेक्टर जैकेट पहनकर गली में जाते दिखाई पड़ रहे हैं. वह मोबाइल से वीडियो बनाते हुए गली में वापस मुड़ते हैं. एक समुदाय के लोगों से कहते हैं कि जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः ...इसलिए प्रदर्शनकारियों से पाकिस्तान जाने को कहा, मेरठ SP की सफाई

इस पर वहां खड़ा एक व्यक्ति कहता है कि जो लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं, वे गलत हैं. इस पर अफसर कहते हैं कि उनको कह दो कि "वे दूसरे मुल्क चले जाएं. कोई गलत बात मंजूर नहीं होगी." इस दौरान उन्होंने कहा कि "यह गली मुझे याद हो गई है. जो एक बार याद कर लेता हूं तो उसे भूलता नहीं हूं. एक-एक आदमी को जेल भेज दूंगा. सुन लिया न." इसके बाद वह फोर्स के साथ चले जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः CAA Protest: हिंसा में शामिल AMU के 10 हजार छात्रों पर मामला दर्ज

स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को पार्टी के 135वें स्थापना दिवस समारोह में यहां शामिल हुईं. इस अवसर पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई. प्रियंका ने कांग्रेस नेताओं के बलिदान को याद करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के महान नेताओं के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे संविधान पर हमला करने वालों का विरोध करेंगी.

Source : IANS/News Nation Bureau

Lucknow Priyanka Vadra Gandhi
Advertisment
Advertisment