उन्नाव रेप पीड़िता (unnao rape victim) शुक्रवार को जिंदगी की जंग हार गई. सफदरजंग अस्पताल (safdarjung hospital) में शुक्रवार रात 11: 40 बजे उसकी मौत हो गई. खबर है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए उन्नाव जा रही है. वह उन्नाव के लिए निकल चुकी हैं.
अस्पताल के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. शलभ कुमार ने शुक्रवार को पीड़िता के निधन की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें- UP: बुलंदशहर में 3 लोगों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, Video बनाकर किया Viral
उन्होंने बताया, रात करीब 11:10 बजे पीड़िता के हृदय ने काम करना बंद कर दिया. इस मामले के बाद से लगातार राजनीतिक गलियारे में हलचल देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- 'मैं मरना नहीं जीना चाहती हूं, आरोपियों को छोड़ना मत, उन्हें सजा दिलाना', उन्नाव की बेटी के आख़िरी शब्द
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu), पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) और जितिन प्रसाद भी उन्नाव पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर खड़े किए सवाल, अफसरों की हुई आफत
लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी उत्तर प्रदेश की ओर ज्यादा ध्यान दे रही है. प्रदेश सरकार को घेरने का एक भी मौका वह नहीं गंवाना चाहती हैं. सोनभद्र नरसंहार के वक्त भी प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंची थीं. लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. हालांकि बाद में उन्हें जाने की अनुमति मिली थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो