रामगोपाल यादव ने कहा- पीओके हमारा था, हमारा रहेगा

महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने यहां रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रें स के नेता फारुख अब्दुल्ला के पीओके वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि 'कश्मीर और पीओके हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रामगोपाल यादव ने कहा- पीओके हमारा था, हमारा रहेगा
Advertisment

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने यहां रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रें स के नेता फारुख अब्दुल्ला के पीओके वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि 'कश्मीर और पीओके हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा।'

उन्होंने कहा कि कश्मीर और देश के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। एक मैरिज होम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब रामगोपाल ने कहा कि नेतृत्व की लापरवाही के कारण आज कश्मीर मुद्दा सयुक्त राष्ट्र संघ में है, जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि देश में पहला मौका है, जब केंद्र सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए संसद का सत्र बुलाने से बचने की कोशिश कर रही है।

पाटीदार आरक्षण: PAAS ने कांग्रेस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Source : IANS

ram gopal yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment