Advertisment

कैबिनेट का विस्तार: योगी के नए मंत्रियों के बारे में कितना जानते हैं आप

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार बुधवार को हुआ. इसमें 23 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. जिनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री, 6 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 11 को राज्यमंत्री के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
कैबिनेट का विस्तार: योगी के नए मंत्रियों के बारे में कितना जानते हैं आप

योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार बुधवार को हुआ. इसमें 23 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. जिनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री, 6 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 11 को राज्यमंत्री के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई.

कैबिनेट मंत्री बनाए गए 6 में से 4 पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे जिनका प्रमोशन किया गया. वहीं मंगलवार का दिन कई मंत्रियों के लिए अच्छा नहीं रहा. कई मंत्रियों के काम में लापरवाही को देखते हुए उनका इस्तीफा ले लिया गया है. देर रात पांच मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिये गए.

सरकारी प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल और भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री अर्चना पांडेय ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा. बुधवार को जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

चौधरी उदयभान सिंह

चौधरी उदयभान सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया है. वह आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से बीजेपी के विधायक हैं.

कपिल देव अग्रवाल।

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से कपिल देव अग्रवाल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है.

विजय कश्यप।

मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विजय कश्यप को राज्यमंत्री बनाया गया है. वह योगी मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे के रूप में आए हैं.

अनिल शर्मा।

बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से अनिल शर्मा को राज्यमंत्री बनाया गया है. वह योगी मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे के रूप में आए हैं.

महेश गुप्ता

बदायूं शहर विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गुप्ता को राज्यमंत्री बनाया गया है. वह योगी मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे के रूप में आए हैं.

अशोक कटारिया।

अशोक कटारिया को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. वह बीजेपी के एमएलसी हैं. योगी मंत्रिमंडल में वह भी एक नया चेहरा हैं.

नीलिमा कटियार।

कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार को राज्यमंत्री बनाया गया है.

सतीश द्विवेदी।

सतीश द्विवेदी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. वह योगी कैबिनेट में नया चेहरा हैं और सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cabinet Minister cm yogi aditya nath Yogi Aditya Nath Cabinet Expansion In uttar pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment