लखनऊ में एक दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144

लखनऊ में आगामी एक दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Section 144 implemented in Noida till July 10

लखनऊ में एक दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

कार्तिक पूर्णिमा और ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग किए जाने की 'प्रबल आशंका' के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आगामी एक दिसंबर तक लागू रहेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और अन्य व्यक्तियों द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन किए जाने की संभावना है, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 27 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ और 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जा सकती है जिससे माहौल खराब होने की प्रबल आशंका है. अरोड़ा ने कहा कि इसके मद्देनजर लखनऊ में आगामी एक दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Source : Bhasha

Lucknow Police Lucknow News लखनऊ लखनऊ न्यूज Section 144 1 December धारा 144 राजघाट Lucknow Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment