उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक प्राइवेट स्कूल की प्रधानाध्यापिका किरण झगवाल ने सोने के कंगन बेच दिए और और #PulwamaAttack में अपनी जान गंवाने वाले CRPF जवानों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1,38,387 रुपये का दान दिए. वह कहती है, 'जब मैंने जवानों की पत्नियों को टीवी पर रोते देखा, तो मैंने सोचा कि मेरी चूड़ियों का क्या उपयोग है?'
किरण झगवाल ने कहा जब मैंने पत्नियों को रोते हुए देखा तो मुझे लगा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं, मैंने अपने सोने के कंगन बेच दिए और पीएम राहत कोष में पैसे दान कर दिए. चूड़ियाँ मेरे पिता ने उपहार में दी थीं, और लोगों को भी आगे आना होगा. हम 130 करोड़ की आबादी वाले हैं, अगर हर कोई 1 रुपया भी दान करता है तो बहुत कुछ एकत्र किया जा सकता है.