आज संत रविदास जयंती है. विधानसभा चुनाव में दलित वोटबैंक (Dalit Votebank) को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है. चुनावी माहौल के बीच आज रविदास जयंती पर अलग-अलग पार्टियों के नेता दलित वोटरों को साधने के लिए जी जान में जुटे हुए हैं. आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे. वह एयरपोर्ट से सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद संत रविदास की जन्म स्थली सीर गोवर्द्धनपुर पहुंचे. रविदास मंदिर में संत निरंजन दास ने उनका स्वागत किया. उन्होंने रविदास जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दी. चन्नी सुबह लगभग 4 बजे पहुंचे और सबसे पहले मंदिर में जाकर मत्था टेका.
यह भी पढ़ें : AAP सरकार पंजाब के हर व्यक्ति और व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी: केजरीवाल
वहीं पंजाब और यूपी में चुनाव को देखते हुए आज दलित वोटरों को साधने के लिए रविदास मंदिर में नेताओं का जमावड़ा लगा रहेगा. इस सूची में सबसे पहले चन्नी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. चन्नी मन्दिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले संत रविदास के चरणों में मत्था टेका. जिसके बाद वो लगभग 45 मिनट तक मंदिर में चल रहे कीर्तन में भाग लेते हुए कीर्तन सुने. चन्नी मंदिर से निकलने के बाद बाकायदा पंजाब से आये श्रद्धालुओं से मिलते हुए सत्संग स्थल भी पहुचें. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संसार में दुनिया में बस रहे लोगों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. इस अवसर पर यहां आकर अपना अकीदा पेश कर रहा हूं. हालांकि इस दौरान चन्नी ने सियासी सवालों से पूरी तरह से बचते नजर आए, लेकिन इस दौरान पंजाब से आए श्रद्धालुओं के साथ वो पैदल चल कर हाल-चाल पूछते नजर आए.
Uttar Pradesh | Punjab CM Charanjit Singh Channi offers prayers at Ravidas Temple in Varanasi on the occasion of Ravidas Jayanti pic.twitter.com/BrbpiLbdKx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर के दर्शन कर पंजाब के पठानकोट में रैली करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन कर रोड शो करेंगे.