Purushottam Express Bomb Threat: पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली की इस ट्रेन में बम के साथ कुछ आतंकी भी सफर कर रहे हैं. जिसके बाद रेलवे अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. ट्रेन करीब तीन घंटे तक टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुकी रही, लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लगा.
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम के साथ आतंकी
बाद में पता चला कि जो जानकारी एक्स पर दी गई है, वह गलत है. बता दें कि यह जानकारी रेलवे अधिकारियों को गुरुवार की सुबह एक्स के जरिए मिली कि कुछ आतंकी बम के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को टुंडला स्टेशन पर रोक दिया. इसके बाद पूरे ट्रेन की छानबीन की गई.
3 घंटे तक टुंडला में रुकी रही ट्रेन
वहीं, घटना पर रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब 2.30 बजे के करीब सभी यात्रियों को जगाया गया और डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेन में जांच की गई, लेकिन हमें कुछ भी नहीं मिला. हमें एक्स के जरिए जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकवादी विस्फोटक के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं और इसे वह एयर इंडिया की दिल्ली-लेह फ्लाइट में रखने वाले हैं. यह खबर महज एक अफवाह निकली.
यह भी पढ़ें- 'टोंटी चोर, चारा चोर' पर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू, तेजस्वी ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
एक्स के जरिए मिली थी जानकारी
जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन को क्लियरेंस दिया और ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया गया. वहीं, जिस यूजर ने एक्स से यह सूचना ली थी, उसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, लेकिन यह भी महज अफवाह निकला था. 1 मई, 2023 को यह जानकारी सामने आई थी.
रेलवे अधिकारी ने जानकारी को बताया अफवाह
इन दिनों देशभर से ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही है, जहां कभी मंदिर-मस्जिद, स्कूल-कॉलेज, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. हाल ही में राजस्थान के 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने को लेकर एक धमकीभरा मत्र मिला था. जिसके बाद सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.