उत्तर प्रदेश : 15 मार्च को होगा मथुरा की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन

अगले दिन इसी प्रकार की लट्ठमार होली नन्दगांव में मनाई जाएगी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : 15 मार्च को होगा मथुरा की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन

मथुरा में 15 मार्च को होगा लट्ठमार होली का आयोजन

Advertisment

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बरसाना कस्बे में खेली जाने वाली लट्ठमार होली का आयोजन 15 मार्च को होगा. अगले दिन इसी प्रकार की लट्ठमार होली नन्दगांव में मनाई जाएगी. राज्य पर्यटन विभाग इस वर्ष भी होली के इस अद्भुत आयोजन को पहले से भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए यहां दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्य पक्षकारों और लोगों ने क्या कहा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और यातायात पुलिस अधीक्षक डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि होली मेले में आने वाले वाहनों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरसाना में लड्डू-होली से एक दिन पूर्व (13 मार्च) की शाम से ही बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा तथा वाहनों को जगह-जगह बनाए गए पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाएगा.

उन्होंने बताया, ‘‘किसी भी अवांछित गतिविधि से निपटने के लिए पूरे मेला परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी नेटवर्क तथा ड्रोन कैमरों से भी मेले पर नजर रखी जाएगी.’’

Source : PTI

Nandgaon radha krishna Lathmar Holi Mathura District Barsana town
Advertisment
Advertisment
Advertisment