आज से गाजियाबाद भी रुकेगी कैफियात एक्सप्रेस, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

क्योंकि शनिवार से कैफियत एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर भी होगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
आज से गाजियाबाद भी रुकेगी कैफियात एक्सप्रेस, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

अब कैफियत एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर भी होगा.

Advertisment

रेलवे की तरफ से नोएडा और गाजियाबाद की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को शनिवार से बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि शनिवार से कैफियत एक्सप्रेस का ठहराव गाजियाबाद स्टेशन पर भी होगा. इसके अलावा रेलवे ने दो और ट्रेनों के ठहराव अकबरपुर स्टेशन पर शनिवार से रुकने के आदेश दिए हैं. प्लेटफार्म पर इन ट्रेनों का ठहराव दो मिनट निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा से आज तीसरे दौर की पूछताछ करेगी ED, 12 को जयपुर में तलब

ट्रेन संख्या 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस शाम 7:52 बजे गाजियाबाद पहुंचकर 7:58 बजे छूटेगी. जबकि, 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस सुबह 6:28 बजे गाजियाबाद पहुंचकर 6:30 बजे छूटेगी. ट्रेन संख्या 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस अकबरपुर स्टेशन पर नौ फरवरी से शाम 5:54 बजे पहुंचकर 5:56 बजे छूटेगी. ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली-छपरा लोकनायक एक्सप्रेस सुबह 6:33 बजे पहुंचकर 6:35 बजे अकबरपुर स्टेशन पर छूटेगी. इसी तरह 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस रात 12:58 बजे अकबरपुर पहुंचेगी. जबकि, 15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सुबह 11:52 बजे अकबरपुर पहुंचेगी.

Source : News Nation Bureau

Railway ghaziabad INDIAN RAILWAYS kaifiyat express
Advertisment
Advertisment
Advertisment