Advertisment

UP में बारिश ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

North Eastern Railways: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Budget 2024

बारिश की वजह से ट्रेन कैंसिल( Photo Credit : News Nation )

Advertisment

North Eastern Railways: उत्तराखंड में तेज बारिश का असर उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों को ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण रद्द करना पड़ा है. इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ को शार्ट टर्मिनेशन का सामना करना पड़ा है. बारिश की वजह से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.  बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मंडल के शाही-पीलीभीत और खटीमा-बनबसा खंड में जलजमाव के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. संरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में भयानक भूस्खलन, नेशनल हाईवे हुआ बंद

निरस्त की गई ट्रेनें

  • टनकपुर से 11 जुलाई को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त की गई.
  • सिंगरौली से 11 जुलाई को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया.
  • शक्तिनगर से 12 जुलाई को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस को निरस्त किया गया.

इज्जतनगर मंडल में बाधित रेल यातायात

इज्जतनगर मंडल के माला-शाहगढ़ खंड पर रेल यातायात बाधित होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्त किया गया है :-

  • लालकुआं से 11 और 18 जुलाई को चलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष गाड़ी.
  • हावड़ा से 12 और 19 जुलाई को चलने वाली 05059 हावड़ा-लालकुआं विशेष गाड़ी.

नियंत्रित और रि-शिड्यूल की गई ट्रेनें

  • आपको बता दें कि 11 जुलाई को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • वहीं लखनऊ जंक्शन से 12 जुलाई को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें

  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल के रास्ते चलाई जाएगी.
  • पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग पनवेल-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल के रास्ते चलाई जाएगी.

निरस्तीकरण रद्द और मार्ग परिवर्तित

निम्नलिखित ट्रेनों का निरस्तीकरण रद्द कर दिया गया है और उनके मार्ग परिवर्तित किए गए हैं :-

  • बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस
  • 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

पुनः निर्धारित ट्रेनें

  • 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 घंटे रि-शिड्यूल किया गया.
  • 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को 1 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे चलाई जाएगी.
  • 22 जुलाई को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस को 2 घंटे रि-शिड्यूल कर 11.10 बजे के स्थान पर 13.10 बजे चलाई जाएगी.
  • उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में रेलवे सेवाओं में कई बदलाव किए गए हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकतानुसार यात्रा योजना में बदलाव करें.

HIGHLIGHTS

  • UP में बारिश ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी
  • कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले
  • मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

Source : News Nation Bureau

UP News Big Breaking News Latest UP News in Hindi rain heavy rain Train cancelled up news in hindi Heavy Rain Alert Gorakhpur News India Railways India Railways IRCTC India Railways Special Trains Eastern Railways india railways news
Advertisment
Advertisment