Advertisment

यूपी के कई जिलों में अगले 3 घंटे हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले लिया है, आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, रायबरेली, कन्नौज समेत अयोध्या के आस-पास वाले इलाकों में

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Weather Updates

weather news ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले लिया है, आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, रायबरेली, कन्नौज समेत अयोध्या के आस-पास वाले इलाकों में अगले 3 घंटे को दौरान बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है. 

बता दें कि यूपी में कई नदियों के उफनाने से आई बाढ़ ने एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है. सरयू, घघरा के बढ़े जलस्तर ने कई गांवों को प्रभावित किया है. तराई क्षेत्रों में नदियों का पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. प्रदेश में 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बहराइच-महसी तहसील के जुगलपुरवा, जरमापुर, जमई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. लोगों के सामने अवागमन का साधन नाव है. फसल डूबने के साथ ग्रामीणों की माली हालत भी गड़बड़ाने लगी है. वहीं, श्रावस्ती में हल्की बारिश के बावजूद राप्ती का जलस्तर तेजी बढ़ रहा है. इस कारण लोग सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Video: लहरों वाली नदी में डीटीसी बस ने भरी रफ्तार, पेरिस बनने की दिशा में दिल्ली ने बढ़ाए कदम!

राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक 16 जनपद- अंबेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, खीरी, कुशीनगर, मऊ , संतकबीर नगर तथा सीतापुर के 642 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 362 गांव जलमग्न हैं.

राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि इस समय शारदा नदी पलियाकलां में खतरे के निशान से 154,100 मीटर से ऊपर बह रही है. वहीं, बाराबंकी में सरयू व घाघरा अपने जलस्तर 106़ 070 मीटर से 0़556 मीटर ऊपर बह रही है. अयोध्या में सरयू 92़ 730 मीटर जलस्तर से 0़ 80 मीटर ऊपर और तुर्तीपार 64़ 01 मीटर जलस्तर से 0़ 180 मीटर ऊपर बह रही है.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश UP Weather Updates मौसम विभाग बारिश rains Lighting यूपी मौसम न्यूज ThunderShowers
Advertisment
Advertisment
Advertisment