राजनाथ ने कहा, नोटबंदी के बाद 300 प्रतिशत कैशलेस लेनदेन बढ़ा

यह निर्णय भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला निर्णय है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राजनाथ ने कहा, नोटबंदी के बाद 300 प्रतिशत कैशलेस लेनदेन बढ़ा

File Photo- Getty images

Advertisment

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी के बाद देश में 300 प्रतिशत कैशलेस लेनदेन बढ़ा है। वह शनिवार को गोमती नगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 'डिजी धन मेला' में बोल रहे थे। गृहमंत्री ने कहा, 'स्थितियां सामान्य हो रही हैं। घर में रखा अप्रयुक्त धन बैंक में रखने से देश का विकास हो सकता है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय से भारत कैशलेस लेनदेन अभियान में विश्व की अर्थव्यवस्था में टॉप टेन में से एक है। यह निर्णय भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला निर्णय है। भारत एक दिन फिर से विश्व गुरु बनेगा।'

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में आर्थिक परिवर्तन की शुरुआत की गई है। नोटबंदी के बाद देश में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं। नेट कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करने के लिए पूरे देश में विद्युतीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदविहीन लेन देन को प्रोत्साहित करने के लिए जनता को इससे जोड़ने की जरूरत है।'

इससे पहले राज्यपाल ने कहा, 'पूर्व में मोबाइल फोन केवल संचार का एक माध्यम था। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश की आबादी 135 करोड़ से ज्यादा है। आज लगभग 2.5 करोड़ लोग लैंडलाइन फोन का प्रयोग करते हैं तथा 103 करोड़ लोग मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं। आज छोटे से छोटा काम करने वाला व्यक्ति भी मोबाइल का प्रयोग करता है। नकद विहीन लेन देन को बढ़ावा देने के लिये मोबाइल के माध्यम से अनेक प्रकार की सुविधाओं की शुरुआत करके प्रधानमंत्री ने देश को आर्थिक विकास की नई राह दिखाई। नकद विहीन लेद देन से नोट छापने में आने वाले भारी भरकम आर्थिक व्यय से बचा जा सकता है साथ ही कागज का प्रयोग कम होने से पर्यावरण पर भी इसका अच्छा प्रभाव पडेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी का निर्णय काला धन एवं भ्रष्टाचार पर प्रहार है।'

कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा चुने गये लोगों को प्रशस्ति पत्र केन्द्रीय गृह मंत्री, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और राज्यपाल राम नाईक द्वारा प्रदान किए गए। जिसमें रामपाल (खाद व्यापारी), जगपाल वर्मा (किसान) शामिल हैं। इसके अलावा जनसेवा केन्द्र के संचालक आशीष शुक्ला, विकास कुमार वर्मा, वन्दना गुप्ता और ज्ञान सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

लखनऊ में शनिवार को सातवां ड्रॉ निकाला गया। देश में इस तरह के कुल 100 ड्रॉ 14 अप्रैल तक निकाले जाएंगे। इस ड्रॉ में जिन लोगों ने रुपे, यूपीआई, ऐईपीएस, यूएसएसडी के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन किए थे। उनमें से 15000 लोगों का आज लखनऊ में सातवां लकी ड्रॉ किया गया। जिसमें 7 बैंक से 12 लोग, जिन्होंने यूएसएसडी के माध्यम से, 21 बैंक से 187 लोग, जिन्होंने यूपीआई के द्वारा, 39 बैंक से 391 लोग, जिन्होंने एईपीएस के माध्यम से और 257 बैंक से 14409 लोग, जिन्होंने रुपे कार्ड से कैशलेस ट्रांजेक्शन किया उन्हें इस ड्रॉ में लकी विनर चुना गया।

इस अवसर पर लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा, नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार, विख्यात पाŸव गायक कैलाश खैर और इंडियन ऑयल कापोर्रेशन के अविनाश चन्द्र भी मौजूद रहे।

Source : IANS

rajnath-singh demonetization digital transactions Cashless Transaction
Advertisment
Advertisment
Advertisment