Umesh Pal Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्या ( Umesh Pal Murder ) मामले में पुलिस ने अतीक अहमत के बेटों को हिरासत में लिया है. प्रयागराज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश पाल हत्या मामले में पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के दो बेटे समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी की भी मृत्यु हो गई और एक अभी भी घायल है.
प्रयागराज पुलिस ने दी अहम जानकारी
प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि आज शाम 5:30 बजे के करीब हमें सूचना मिली थी कि सुलेमसराय में उमेश पाल पर उनके घर के बाहर हमला हुआ है, वो कुछ मामलों की पैरवी कर रहे थे। उनकी सुरक्षा के लिए 2 गनर दिए गए थे, वो दोनों भी घायल हुए हैं: पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि इस हमले में उमेश पाल की मृत्यु हो गई है और दोनों गनर गंभीर हालत में हैं। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच के लिए 8-10 टीमें लगा दी गई हैं। CCTV फूटेज के आधार पर भी जांच कर रहे हैं.
Petrol Diesel Prices: यूपी समेत देश के कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्ट
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम जीटी रोड पर दिया गया था. उमेश पाल इस हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. लेकिन शुक्रवार शाम को कुछ बदमाशों ने बम और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उमेश पाल का भी मर्डर कर दिया. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी संदीप निषाद की भी मौत हो गई. जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उमेश पाल की हत्या का आरोपी बाहुबली सांसद अतीक अहमद को माना जा रहा है. हालांकि अतीक इस समय साबरमती जेल में बंद है.