अयोध्या में निकलने वाली राम बारात रद्द कर दी गई है. राम बारात रद्द करने की वजह कोरोना वायरस संक्रमण को माना जा रहा है. दरअसल, अयोध्या के कारसेवकपुरम से जनकपुर जाती थी. यह बारात हर पांच साल में निकलती है. विश्व हिंदू परिषद और धर्म यात्रा महासंघ ने यह फैसला साधु-संतों से विचार करने के बाद लिया है.
यह भी पढ़ें : नीतीश ने दी तेजस्वी को नसीहत, आगे बढ़ना है तो व्यवहार ठीक रखें
अयोध्या से निकलने वाली 'राम बारात' जिसमें भगवान राम के विवाह को दर्शाया गया था और कारसेवकपुरम से जनकपुर के लिए हर 5 साल में निकाला जाता था, इस COVID- 19 के कारण रद्द कर दिया गया. धर्म यात्रा महासंघ और विश्व हिंदू परिषद, जो 'बारात' निकालते है उन साधुओं से चर्चा के बाद इसे रद्द कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau