Advertisment

राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, देश विदेश से सभी धर्मों के संत धर्माचार्य को किया जाएगा आमंत्रित 

अतिथियों को ठहराने के लिए प्रयाग राज के कुंभ की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बसाने की तैयारी हो रही है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram Lala

Ram Lala ( Photo Credit : social media)

Advertisment

राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियों में जुट गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में संत धर्माचार्य समेत देश-विदेश के अतिथियों  को आमंत्रित किया जाएगा. यहां पर एक तरफ संत धर्म आचार्यों को मठ मंदिरों में ठहराने की व्यवस्था की गई है. वहीं दूसरी ओर देश वदेश से आए अतिथियों को ठहराने के लिए प्रयाग राज के कुंभ की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बसाने की तैयारी हो रही है. 

भव्य और दिव्य राम लला के मंदिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो चुका है. मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठ होगी. इस दौरान पीएम मोदी सहित देश विदेश के तमाम सन्त धर्माचार्य मौजूद रहने वाले हैं. राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें देश विदेश से सभी धर्मों पंतों और संप्रदायों के धर्म गुरुओं को न्योता भेजा जाएगा. 

ये भी पढ़ें: National Smart City Awards 2022: इंदौर ने दोबारा मारी बाजी, MP ने ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार अपने नाम किया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, भगवान  राम लल्ला को जब उनके दिव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा तो उस वक्त जो राम भक्त अयोध्या आएंगे उनकी कहां पर रुकने की व्यवस्था होगी इसके लिए  लिए प्रयागराज में जिस प्रकार से कुंभ मेले में टेंट सिटी लगाई जाती है, उसकी प्रकार से अयोध्या में टेंट सीटी तैयार की जाएगी. कुंभ और माघ मेले में  श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी बनवाई जाती है. इसी तरह से राम मंदिर में राम लल्ला के विराजमान होने के वक्त भी टेंट सिटी तैयार की जाएगी. यहां पर राम  भक्त प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आएंगे. उनके लिए भरपेट भोजन और जरूरत के सभी सामानों की व्यवस्था की जाएगी. राम मंदिर के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने वाले सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता केशव परासरण भी प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अयोध्या में होंगे.

HIGHLIGHTS

  • अतिथियों को ठहरने के लिए ट्रस्ट कुंभ की तर्ज पर तैयार कराएगा टेंट सिटी
  • सैकड़ो एकड़ में बनी टेंट सिटी हाइटेक सुविधाओं से होगी लेस

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Ram Lala life consecration ceremony Saint Dharmacharyas of all religions प्राण प्रतिष्ठा समारोह
Advertisment
Advertisment