Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में देश और दुनिया से जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की है. इस ऐतिहासिक पल को हर कोई जीना चाहता है, यही वजह है कि हर आदमी अपने-अपने स्तर पर इस उत्सव का जश्न मना रहा है. इस जश्न में खिलाड़ियों से लेकर कलाकार और नेताओं से लेकर कारोबारी तक पहुंचे हैं. देश के दिग्गज कारोबारी घराने के लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा में अपनी आदम दर्ज कराई है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचे हैं.
#WATCH | Reliance Industries chairperson Mukesh Ambani, founder and chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani arrive at the Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Ram Temple Pran Pratishtha ceremony
"It is a historic day," says Nita Ambani
"Lord Ram is… pic.twitter.com/iJPPNWTZS5
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मुकेश और नीता ने किया अभिवादन
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. इस भव्य समारोह में तमाम जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की है. इनमें प्रमुख रूप से देश के दिग्गज कारोबारी घराने के मुखिया मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं. उनके साथ पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें - Ram Mandir: सूर्य देवता खुद लगाएंगे माथे पर तिलक, ऐसे होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
#WATCH | Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd along with his wife Shloka Mehta, arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony
He says, “This day will be written in the pages of history, we are happy to be here.” pic.twitter.com/4sbBA41CFz
— ANI (@ANI) January 22, 2024
आकाश और अनंत अंबानी भी पहुंचे
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आकाश और अनंत अंबानी भी पहुंचे. आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा, आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. हम यहां कर काफी खुश हैं और खुद धन्य मानते हैं.
भगवा वस्त्रों में पहुंचे अनंत अंबानी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. खास बात यह है कि इस दौरान अनंत अंबानी भगवा रंग में रंगे नजर आए.
#WATCH | Akash Ambani, Chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd along with his wife Shloka Mehta, arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony
He says, “This day will be written in the pages of history, we are happy to be here.” pic.twitter.com/4sbBA41CFz
— ANI (@ANI) January 22, 2024
गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिडला भी पहुंचे
कारोबारी घराने की बात करें तो गौतम अडानी को भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. लिहाजा उन्होंने गर्मजोशी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा बिडला ग्रुप के कुमार मंगलम बिडला ने भी भव्य समारोह में अपनी मौजूदी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें - Akshay Kumar On Ram Mandir: राम मंदिर पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
वेदांता ग्रुप प्रमुख अनिल अग्रवाल भी पहुंचे
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह बनने के लिए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी 22 जनवरी को अयोध्याधाम पहुंचे. अयोध्या का नजारा देखने के लिए अनिल अग्रवाल एक ईलेक्ट्रिक ओपन कार में निकले. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी.
Source : News Nation Bureau