प्रयागनगरी में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर ताजा वयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए साधु संत अयोध्या कूच करेंगे. गिरी ने कहा कि 4 मार्च को प्रायगराज कुंभ के समापान के बाद सभी अखाड़े साधु संत अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अयोध्या में डेरा डालने के बाद साधु संत वहां पर भजन कीर्तन करेंगे. उन्होंने कहा कि वीएचपी-आरएसएस जैसे संगठन सरकार पर दबाव बनाने में नाकाम रहे. गिरी ने आगे कहा कि अशोक सिंघल के गुजर जाने और प्रवीण तोगड़िया को अलग-थलग करने के चलते सरकार पर दबाव नहीं बन पाया. साढ़े चार साल गुजर जाने के बाद भी सरकार को नहीं है मंदिर की सुध.
यह भी पढ़ें- Kumbh Mela 2019 : High-tech है इस बार का कुंभ, मोबाइल कंपनियां बना रहीं इसे और ज्यादा एडवांस
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब अपने तरीके से साधु संत सरकार पर दबाव बनायेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से मदद की अपील की है और इस बीच आरएसएस-वीएचपी को कार्यक्रम से दूर रखेंगे. उन्होंने कहा कि वीएचपी-आरएसएस के साथ आने से नहीं मिलता दूसरे दलों का समर्थन.
Source : News Nation Bureau