Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर में सोमवार (22 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जा चुका है. अब हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और राम भक्त मर्यादा पुरुषोत्तम के दर्शन कर पाएंगे. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने से पहले ही हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में नहीं किया गया लोहे और स्टील का इस्तेमाल, जानें कितना है मजबूत
इसके साथ ही भगवान राम के लिए तरह तहत के उपहार अयोध्या पहुंच रहे हैं. कोई लड्डू भेज रहा है तो कोई भगवान राम के लिए वस्त्र और चरण पादुकाएं. भगवान राम की ससुराल मिथिला में है और मिथिला से भगवान राम के लिए सोने से बने खास उपहार भेजे गए हैं. इसके अलावा भगवान राम के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से भी भगवान राम के लिए खास तोहफे भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद कब से कर पाएंगे आप रामलला के दर्शन? यहां जानें राम मंदिर से जुड़ी जरूरी बातें
मिथिला से क्या आया भगवान राम के लिए तोहफा
भगवान राम की ससुराल बिहार के मिथिला को माना जाता है. मिथिला दरभंगा जिले में पड़ता है. राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में धूम है तो वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम की ससुराल मिथिला में भी जश्न मनाया जा रहा है. भगवान राम के लिए उनकी ससुराल से सोने का मुकुल आया है. इसके साथ चरण पादुका और तीर धनुष भी भगवान राम के लिए आया है.
#WATCH | Members of the erstwhile royal family of Bihar's Darbhanga bring golden 'mukut', bow and 'charan paduka' for the Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh
Kapileshwar Singh, a member of the erstwhile royal family says, "Lord Ram's in-law's house is Mithila. We've brought… pic.twitter.com/JmdCZLS1Ot
— ANI (@ANI) January 20, 2024
ये तोहफा बिहार के पूर्व शाही परिवार की ओर से भेजा गया है. भगवान राम के लिए सोने का मुकुट, चरण पादुका और तीर कमान लेकर अयोध्या पहुंचा शादी परिवार के एक सदस्य ने कहा कि ससुराल से आते हैं तो कुछ तो लेकर आना होता है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Maheshwar Singh, a member of the erstwhile royal family says, "I am a member of the former royal family of Kullu... We have brought the 'Charan Paduka' for the Ram temple. We want this 'Charan Paduka' to be kept at the feet of Lord Ram..." https://t.co/xnvPujHWl3 pic.twitter.com/7rFTYbM2jE
— ANI (@ANI) January 20, 2024
कुल्लू से आईं चांदी की चरण पादुका
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का पूर्व राजपरिवार भी भगवान राम के लिए खास तोहफा लेकर अयोध्या पहुंचा है. राजपरिवार के सदस्य खुद भगवान राम के लिए चांदी की चरण पादुका लेकर अयोध्या पहुंचे है.
ये भी पढ़ें: राममयी हो उठा रावण का गांव, 22 जनवरी को पहली बार प्राचीन शिव मंदिर में विराजेंगे श्री राम
HIGHLIGHTS
- भगवान राम की ससुराल से आया सोने का मुकुट
- तीर-धनुष और चरण पादुकाएं भी मिथिला से आईं
- कुल्लू से भी रामलला के लिए आया खास तोहफा
Source : News Nation Bureau