राममंदिर प्रस्तावित और प्रचारित मॉडल पर बनेगा : वासुदेवानंद

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janm Bhoomi Teerth Kshetra) के सदस्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मॉडल प्रस्तावित है और जिसका प्रचार पूरे देश में हो चुका है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP के पूर्व MLA ने राम मंदिर के लिए दिया 11111111 रुपये का चंदा

राम मंदिर का प्रारूप।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मॉडल प्रस्तावित है और जिसका प्रचार पूरे देश में हो चुका है. मंदिर उसी अधार पर बनेगा.

बुधवार को वसुदेवानंद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिवस की बधाई देने आए थे. उन्होंने कहा कि जिस मॉडल को पूरे भारत की जनता ने स्वीकार किया, पूजन किया है और सवा सवा रुपया मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दिया है उसी मॉडल के अनुसार मंदिर बनेगा. संगमरमर पत्थर है कहां. मंदिर की उंचाई को लेकर सवाल उठाने वाले कौन हैं, उन्हें मैं जानता ही नहीं.

यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव बोले, कोरोना वायरस के बाद जब मैदान में वापस उतरेंगे तो डर तो लगेगा, जानिए क्‍यों

मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर छिड़ी बहस के सवाल पर उन्होंने कहा कि कितना भी बड़ा मंदिर बने. लेकिन राम मंदिर परिसर को अति भव्यतम रूप प्रदान किया जाएगा. राम मंदिर की ऊंचाई को लेकर प्रश्न खड़ा करने वालों पर उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखना चाहिए. केवल मंदिर की ऊंचाई से मंदिर की भव्यता नहीं होगी. उसमें राम लला विराजमान होने के बाद भव्यता आएगी.

यह भी पढ़ें- अपने करियर और आईपीएल को लेकर हार्दिक पंड्या ने कही बड़ी बात, आप भी जानिए

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर हलचल तेज हो गई है. मांग की जा रही है कि रामजन्मभूमि क्षेत्र में बनने वाले मंदिर के शिखर की ऊंचाई 1111 फीट ऊंची रखी जाए. इस संबंध में पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने देश-विदेश के अनेक मठ-मंदिरों की भव्यता और ऊंचाई का हवाला देते हुए गुजारिश की है कि रामलला के भव्य मंदिर के शिखर की ऊंचाई 1111 फीट ऊंची हो.

Ayodhya ram janm bhoomi Ram Janm Bhoomi Teerth Kshetra
Advertisment
Advertisment
Advertisment