दुष्कर्म के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित किए जाने के करीब डेढ़ साल बाद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldip Singh Sengar) की पत्नी संगीता सेंगर को भाजपा ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. संगीता फतेहपुर चौरासी से उन्नाव जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले उन्होंने 2016 में जिला पंचायत (Panchayat) अध्यक्ष का चुनाव जीता था. पार्टी सूत्रों ने बताया है कि उनकी उम्मीदवारी को प्रदेश के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और महासचिव (संगठन) सुनील बंसल ने मंजूरी दी है. इसके पीछे वजह अप्रैल 2018 में कुलदीप सेंगर की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार को इलाके में मिली सहानुभूति है. यहां के कई लोगों का मानना है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फंसाया गया है. लोगों की इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संगीता सेंगर को भाजपा ने मैदान में उतारा है. बता दें कि उम्रकैद की सजा पा चुके कुलदीप सेंगर की पिछले साल फरवरी में उत्तर प्रदेश विधान सभा की सदस्यता खत्म कर दी गई थी. अभी वह तिहाड़ जेल में बंद है.
बीजेपी ने की अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव जिले की 51 जिला पंचायत सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. खास बात तो यह है कि विधानसभा तक पहुंचने का ख्वाब देख रहे तमाम नेता जिला पंचायत सदस्य के लिए जोर आजमाएंगे. टिकट की घोषणा के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर शह मात का खेल चलने लगा. संगठन की ओर से जारी की गई लिस्ट में कई चेहरे नए भी हैं. हालांकि पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर को फतेहपुर चौरासी चतुर्थ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश चंद्र उर्फ आनंद आवस्थी को सिकंदरपुर सरोसी प्रथम से प्रत्याशी बनाया गया है. नवाबगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह औरास द्वितीय से टिकट मिला है. आनंद अवस्थी पूर्व में उन्नाव सदर से विधानसभा सदस्य के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी. संगीता सिंह सेंगर बांगमरऊ उप चुनाव में भाजपा से टिकट मांग रही थी. हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला था.
यह भी पढ़ेंः किसान केएमपी एक्सप्रेस-वे 10 अप्रैल को 24 घंटे बंद रखेंगे
लगा बधाई देने का तांता
वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह भी बांगरमऊ से दावेदारी कर रहे थे. नवाबगंज ब्लाक प्रमुख की सीट आरक्षित होने के बाद अरुण सिंह अपनी राजनीति मजबूत करने के लिए जिला पंचायत सदस्य बनने हेतु मैदान में आ गए. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी प्रवेश सिंह उर्फ सिंडीकेट को बिछिया द्वितीय से प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा की ओर से जैसे ही समर्थित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई सफलता पाने वाले दावेदारों की बांछे खिल गई. वह भूल गए कि भाजपा ने सिर्फ समर्थन दिया है अपना चुनाव चिह्न नहीं दिया है. अति उत्साह में तमाम दावेदारों ने कमल चुनाव निशान लगाकर अपना फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी खूब चुटकी ली जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Corona Impact: नाइट कर्फ्यू से शादियों और व्यापार में दिक्कत
भाजपा ने इन्हें बनाया प्रत्याशी
जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशी का नाम
नवाबगंज प्रथम अमरेंद्र शेखर पासी
नवाबगंज द्वितीय सुमन देवी धोबी
नवाबगंज तृतीय सुनीत कुमार
नवाबगंज चतुर्थ शिव देवी पासी
हसनगंज प्रथम विजय कुमार शर्मा
हसनगंज द्वितीय रेनू सिंह
हसनगंज तृतीय परमेश्वरदीन वर्मा
मियागंज प्रथम शकुं तला शर्मा
मियागंज द्वितीय रत्नेश सिंह
मियागंज तृतीय फूलचंद्र रावत
औरास प्रथम आरिफ अली
औरास द्वितीय अरूण सिंह
औरास तृतीय राणा संग्राम सिंह
गंज मुरादाबाद प्रथम विमल चंद्र शुक्ला
गंज मुरादाबाद द्वितीय सरोज कटियार
गंज मुरादाबाद तृतीय गीता विश्वकर्मा
बांगरमऊ प्रथम कैलाश नाथ निषाद
बांगरमऊ द्वितीय मुकेश पाल
बांगरमऊ तृतीय योगेंद्र प्रताप सिंह
फतेहपुर चौरासी प्रथम आशीष कुमार कुरील
फतेहपुर चौरासी द्वितीय महेश चंद्र दीक्षित उर्फ मुन्ना
फतेहपुर चौरासी तृतीय संगीता सेंगर
सफीपुर प्रथम जयदेवी कुरील
सफीपुर द्वितीय कमला गौतम
सफीपुर तृतीय दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा
सिकंदरपुर सरोसी प्रथम अविनाश चंद्र उर्फ आनंद अवस्थी
सिकंदरपुर सरोसी द्वितीय सरिता राजपूत
सिकंदरपुर सरोसी तृतीय सोनी अशोक शुक्ला
सिकंदरपुर सरोसी चतुर्थ शिवनंदनी लोधी
सिकंदरपुर कर्ण प्रथम प्रमोद कुमार रावत
सिकंदरपुर कर्ण द्वितीय चंद्रभूषण रावत
सिकंदरपुर कर्ण तृतीय सुरेशा देवी गौतम
बीघापुर प्रथम बंशी लाल लोधी
बीघापुर द्वितीय सुषमा कन्नौजिया
बीघापुर तृतीय फूलमती
सुमेरपुर प्रथम जया तिवारी
सुमेरपुर द्वितीय सुनीता देवी शर्मा
सुमेरपुर तृतीय आरती देवी लोधी
हिलौली प्रथम शशांक प्रताप सिंह
हिलौली द्वितीय कृष्ण नारायण पाठक
हिलौली तृतीय रामप्रकाश लोधी
हिलौली चतुर्थ सोनी पाल
असोहा प्रथम रविंद्र यादव
असोहा द्वितीय केतकी रावत
असोहा तृतीय ज्योति रावत
पुरवा प्रथम सत्यम चौधरी
पुरवा द्वितीय सज्जन लाल लोधी
बिछिया प्रथम आशीष कुमार रावत
बिछिया द्वितीय प्रवेश सिंह उर्फ सिंडिकेट
बिछिया तृतीय अनीता देवी
बिछिया चतुर्थ कृष्ण कुमार वर्मा
HIGHLIGHTS
- संगीता फतेहपुर चौरासी से उन्नाव जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगी
- कुलदीप सिंह सेंगर रेप केस में दोषी पाए जाने पर बंद हैं तिहाड़ में
- बीजेपी ने उन्नाव जिले की सभी पंचायतों पर घोषित किए प्रत्याशी