यूपी में कोरोना में आई तेजी से गिरावट, अब 6,496 सक्रिय केस

 यूपी में कोरोना की चाल बिल्कुल मन्द पड़ती जा रही है. प्रदेश के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है. आज प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 6,496 है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.3 प्रतिशत हो गया

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Imaginative Pic

यूपी में कोरोना में आई तेजी से गिरावट, अब 6,496 सक्रिय केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूपी में कोरोना (corona in UP) की चाल बिल्कुल मन्द पड़ती जा रही है. प्रदेश के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है. आज प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 6,496 है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.3 प्रतिशत हो गया है. सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 310 नए कोरोना के मामले सामने आए जो प्रदेशवाससियों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 86 हजार 396 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 16 लाख 74 हजार 999 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में योगी सरकार ने सुनियोजित रणनीति और ²ढ़ इच्छाशक्ति के साथ तेजी से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया है. 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में महामारी पर नियंत्रण, बेहतर टीमवर्क का परिणाम है कि आज प्रदेश में लखनऊ को छोड़ बाकी 74 जिलों में 300 से कम एक्टिव केस रह गए हैं.

सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य के तहत 51 लाख से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. अब तक प्रदेश में कुल 2.38 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने कम संसाधनों में भी दूसरे कई प्रदेशों को अपनी सफल नीतियों से काफी पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान और केरल को पीछे छोड़ते हुए यूपी में टीकाकरण की वर्तमान गति देश में सबसे अधिक है.

यूपी में पिछले 24 घंटों में 14 नए ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए. प्रदेश में 436 स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट में से 100 पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं और काम कर रहे हैं, जबकि बाकी पर काम उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. यूपी में 25 ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही क्रियाशील थे, इससे पहले कि सरकार ने भविष्य में किसी भी संभावित आवश्यकता को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर और निर्माण करने का कदम उठाया.

Source : News Nation Bureau

corona Corona Infectiona Lowest Corona Cases corona in up यूपी में कोरोना यूपी में कोरोना वायरस
Advertisment
Advertisment
Advertisment