दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल पटरी पर दौड़ने लगी है. आज आम यात्रियों ट्रेन का सफर खोल दिया गया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11:15 बजे इस ट्रेन का उद्धघाटन किया था. आज सुबह 6 बजे से आम लोग इसमें सफर करना शुरू किया. यह सफर 17 किलोमीटर का है. ये रात के 11 बजे तक चालू रहेगी. अभी ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर सेवाएं देगी. आने वाले समय में जरूर के आधार पर इसमें बदलाव हो पाएगा. आइए जानते हैं कि इस रैपिड रेल का किराया कितना होने वाला है. इसके रूट क्या होंगे और इसमें कितनी सुविधाएं होने वाली हैं.
किन स्टेशनों से गुजरेगी RapidX?
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी का है. मगर अभी ट्रेन का सफर सिर्फ 17 किलोमीटर तक का होगा. गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदिनगर से होते हुए कम से कम 1 घंटे में यह दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय करेगी. हालांकि यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का सफर तय करेगी. इस बीच कई स्टेशन हैं. इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो कुल पांच स्टेशन तैयार किए गए हैं.
रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से आरंभ होगा. वहीं, प्रीमियम क्लास में यह टिकट 40 रुपये का होने वाला है. स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए तक है. वहीं प्रीमियम क्लास में इसके चार्ज 100 रुपये तक रखे गए हैं. एनसीआरटीसी के अनुसार, 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे ट्रेन से मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक सामान साथ लेकर जा सकेंगे. इसकी टिकट प्रणाली मेट्रो की तरह है. इसका मतलब है कि आप काउंटरों, टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीद सकेंगे.
क्या मिलेंगी सुविधाएं?
यह ट्रेन दिखने में काफी आकर्षक है. इसमें यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं. पूरी ट्रेन एयरकंडिशनड होगी. ट्रेन में यात्रियों के लिए आरम दायक सीटें लगाई जाएंगी. मेट्रो के अंदर कॉरिडोर में अच्छा स्पेस दिया गया है. ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने की पर्याप्त जगह दी गई है. ट्रेन में लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप/मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप जैसी कई सुविधाएं होंगी. ट्रेन में एक बार में करीब 1700 यात्री अपना सफर तय कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर सेवाएं देगी
- आने वाले समय में इसमें बदलाव हो पाएगा
- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी का है