'पाकिस्तान वाली गली' के लोगों की अपील- PM मोदी और CM योगी बदलवाएं हमारी कॉलोनी का नाम

इन लोगों का कहना है कि हमें आधार कार्ड दिखाने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
'पाकिस्तान वाली गली' के लोगों की अपील- PM मोदी और CM योगी बदलवाएं हमारी कॉलोनी का नाम
Advertisment

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कॉलोनी के लोगों ने अपनी कॉलोनी का नाम बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. कॉलोनी वासियों ने अनुरोध किया है कि उनकी कॉलोनी का नाम बदल दिया है, क्योंकि इस नाम के कारण उनके लिए काफी मुश्किलें पैदा हो रही है. 

दरअसल, ग्रेटर नोएडा की जिस कॉलोनी में यह लोग रहते हैं, उस कॉलोनी का नाम 'पाकिस्तान वाली गली' है. बंटवारे के वक्त पाकिस्तान के कुछ लोग यहां आकर बसे थे. जिस वजह से इस कॉलोनी का नाम 'पाकिस्तान वाली गली' पड़ गया था. अब इसी नाम को बदलवाने के लिए कॉलोनीवासियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप कांड: सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान तो बसपा ने कहा 'थैंक्स'

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनके पूर्वज पाकिस्तान से यहां आकर बसे थे, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. लोगों का कहना है, 'हम भारतीय हैं. हमारे 4 पूर्वज पाकिस्तान से बहुत पहले यहां आए थे. लेकिन अभी भी हमारे आधार कार्ड में पाकिस्तान वाली गली लिखा हुआ है.'

यह भी पढ़ें- Unnao Rape Case Live Update: पीड़िता की चाची को दी गई मुखाग्नि

इन लोगों का कहना है, 'हमें आधार कार्ड दिखाने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता है. हम अपने बच्चों की शिक्षा पर पैसा खर्च करते हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा. हम बहुत परेशान हैं. हम पीएम और सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे इस कॉलोनी का नाम बदलें और हमें रोजगार प्रदान करें.'

यह वीडियो देखें- 

PM modi CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh Greater Noida Pakistan Wali Gali
Advertisment
Advertisment
Advertisment