कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंची हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज से प्रत्याशी बनाये जाने पर उनका भव्य स्वागत किया. रीता बहुगुणा जोशी ने महापुरुषों की प्रतिमाओं माल्यार्पण किया. उन्होंने महर्षि भारद्वाज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्रयागराज संसदीय सीट से जीत का दावा किया है. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा प्रयागराज संसदीय सीट से भावनात्मक रिश्ता है.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस भारत का राजनीतिक भविष्य : शत्रुघ्न सिन्हा
बता दें कि उनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा और मां कमला बहुगुणा की कर्मस्थली रही है. बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश में बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को प्रयागराज से लोकसभा का टिकट दिया है. अभी वो राज्य में बाल विकास मंत्री हैं. बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी इससे पहले काग्रेस से जुड़ी थीं. 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
Source : News Nation Bureau