MV Ganga Vilas River Cruise : काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकर विश्व का सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास (MV Ganga Vilas River Cruise) वाराणसी पहुंच गया है. यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है और इसमें पांच सितारा सारिका सुविधा भी मौजूद है. आइये जानते हैं कि गंगा विलास रिवर क्रूज की क्या खासियत है...
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: मकर संक्रांति के बाद श्री राम गर्भ गृह में होंगे विराजमान, जानें कैसे घर-घर तक पहुंचेंगे भगवान
दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास के डायरेक्टर ने न्यूज नेशन को बताया कि ये एक मात्र ऐसा क्रूज (Ganga Vilas River Cruise ) है, जिसमें हम सारी सुविधाओं के साथ-साथ पर्यटकों को भारत की सभ्यता कैसे नदियों के किनारे विकसित हुई इसका भी सजीव चित्रण पेश कर रहे हैं. इस क्रूज में और क्या खास है और कैसे इसे आगे बढ़ाया जा रहा है, इस पर भी उन्होंने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए हैं.
दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है. वाराणसी पहुंचे दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज में 18 सुट्स है, जिसमें 36 पर्यटक सफर कर सकते हैं और बेड रूम से भी पूरा गंगा नजर आएगा. इस क्रूज को किस तरह डिजाइन किया गया है, इस बारे में गंगा विलास क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि वाराणसी के इस गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas River Cruise) को दो मंजिला बनाया गया है. इसके फास्ट फ्लोर पर रेस्टुरेंट, स्पा, जिम सभी चीजें मौजूद हैं. (Ganga Vilas River Cruise)
Source : News Nation Bureau