उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव बने आरके तिवारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आरके तिवारी को मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया है. वह अभी तक कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे थे.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आरके तिवारी को मुख्य सचिव बनाने का फैसला किया है. वह अभी तक कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे थे. आरके तिवारी आगरा के डीएम भी रह चुके हैं. आरके तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. 31 अगस्त 2019 को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था.

आरके तिवारी प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण पदों उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, श्रम, वाणिज्य कर, श्रम एवं सेवायोजन, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव तथा आयुक्त पद सुशोभित करने के पूर्व गोरखपुर के मण्डलायुक्त तथा सुल्तानपुर, मिर्जापुर, आगरा के जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं. भारत सरकार में संयुक्त सचिव कृषि एवं कार्पोरेशन विभाग में भी तैनात रहे हैं. पहले से भी यह चर्चा थी कि अगर कोई और नाम सामने नहीं आया तो तिवारी ही मुख्य सचिव होंगे.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news RK Tiwari Cm Yogi Adithyanath Mukhya Sachiv
Advertisment
Advertisment
Advertisment