Advertisment

उत्तर प्रदेश में DGP के चयन के नियमों में हुआ बदलाव, नई नियमावली को मिली मंजूरी, जानें अब कैसे होगी नियुक्ति

UP News: उत्तर प्रदेश में डीजीपी के चयन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब राज्य सरकार खुद ही डीजीपी का चयन करेगी और यूपीएससी को इसके लिए पैनल भेजने की आवश्यकता नहीं होगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi adityanath
Advertisment

UP News: उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन के नियमों में बदलाव किया गया है. नए नियमों के तहत अब राज्य सरकार के पास डीजीपी के चयन का अधिकार होगा, इसके साथ ही अब लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भारत सरकार को इसके लिए पैनल भेजने की जरूरत नहीं पडे़गी. योगी कैबिनेट की बैठक में इससे जुड़ा फैसला लिया गया है. हालांकि, डीजीपी के चयन के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन करना होगा.

योगी कैबिनेट ने लिया फैसला

बता दें कि इससे पहले पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि देश के किसी भी राज्य का डीजीपी नियुक्त करने के लिए उस राज्य के तीन सीनियर मोस्ट अफसरों के नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजने होंगे. जिनमें से यूपीएससी एक नाम तय कर राज्य को भेजेगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को योगी कैबिनेट ने सोमवार को बदल दिया. जिसके बाद अब यूपी में ही डीजीपी का चयन किया जाएगा और  यूपीएससी को नाम भेजने वाली बाध्यता भी नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें: US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे में चौंकाने वाला दावा

अब ऐसे होगा डीजीपी का चयन

योगी कैबिनेट ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश चयन एवं निर्देशावली 2024 को मंजूरी दे दी. नए नियमों के तहत हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी, जो राज्य के डीजीपी के नाम का चयन करेगी. इस कमेटी में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज के इलावा यूपी के मुख्य सचिव, यूपीएससी की ओर से नामित एक सदस्य, यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या उनकी ओर से नामित सदस्य, अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव गृह और एक रिटायर्ड पूर्व डीजीपी को भी शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, जानें राजधानी में कैसे खिलेगा 'कमल'?

क्या है पुलिस महानिदेशक किए योग्यता

अगर डीजीपी के लिए अहर्ता यानी योग्यता की बात करें तो जिसकी कम से कम 6 महीने की नौकरी बची हो. वहीं चुने जाने के बाद डीजीपी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. तैनाती के बाद उनकी सेवा अवधि छह महीने रह जाती है तो उनकी सेवा अवधि को बढ़ाया जा सकेगा. योगी कैबिनेट ने नई नियमावली पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि अब प्रशांत कुमार को पूर्णकालिक डीजीपी बना दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें दो साल का तय कार्यकाल भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: अब इन 48 लाख लोगों के लिए खोला सरकार ने खजाने का मुंह, हर खाते में क्रेडिट होंगे 5 लाख रुपए! आराम से कटेगी जिंदगी

UP News CM Yogi UPSC up news in hindi UP DGP
Advertisment
Advertisment