यूपी के हाथरस से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल के कक्षा दो के छात्र की बलि दी गई है. यह मामला डीएल पब्लिक आवासीय विद्यालय की है. बताया जा रहा है कि ये बलि का मकसद विद्यालय की प्रसिद्धि और तरक्की के लिए दी गई. यह मामला रविवार की रात का है. कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की आवासीय विद्यालय के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. विद्यालय के प्रबंधक दिनेश बघेल और प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह ने परिजनों को बच्चे की तबीयत खराब होने का बहाना किया और कहा कि वे उसे आगरा ले जा रहे हैं. यहां पर बच्चे के शव काे लेकर वे कई घंटे घूमते रहे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देवभूमि में भूस्खलन से 7000 गाड़ियां फंसी, उत्तराखंड-बिहार में बारिश का येलो अलर्ट
प्रबंधक के तांत्रिक पिता पर तंत्र विद्या और हत्या का आरोप
लौटते समय सादाबाद में परिजनों और भीड़ ने उनकी कार को रोका और हंगामा किया. इसके बाद कार में तोड़फोड़ कर दी गई. प्रबंधक और प्रधानाचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब तक पुलिस का शक हॉस्टल वाले कमरे में सो रहे शिक्षक रामप्रकाश सोलंकी पर था. मगर बाद में परिजनों ने प्रबंधक के तांत्रिक पिता पर तंत्र विद्या और हत्या का आरोप लगाया.
बच्चे को ले जाकर तंत्र विद्या करना चाहते थे
पुलिस ने जब जांच की तो यह बात सही साबित हुई. पुलिस ने प्रबंधक के पिता जशोदन सिंह, प्रबंधक दिनेश बघेल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, शिक्षक रामप्रकाश सोलंकी, वीरपाल उर्फ वीरू को गिरफ्तार करके जेल भेजा है. पुलिस ने बताया कि स्कूल की तरक्की को लेकर यह लोग बच्चे को ले जाकर तंत्र विद्या करना चाहते थे. मगर बच्चे ने जागने पर शोर मचाया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.