उत्तर प्रदेश के सहारानपुर से एक डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बदले की आग में जल रहे दो भाईयों ने 2 युवकों को मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला थाना नागल क्षेत्र का है, जहां 9 नवंबर को पंचकूला-देहरादून हाइवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस वारदात में दो मुख्य आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी, जिसके बाद एक्शन लेते हुए 13 नवंबर की रात सिड़की-लाखनौर मार्ग पर चेकिंग शुरू की. इस दौरान एक कार में सवार बदमाश दिखाई दिये. पुलिस ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और कार को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने कार भगाने का प्रयास करने लगे.
25 हजार का इनामी था आरोपी
जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने भागने लगे और इस दौरान उन्होंने फायरिंग कर दी. इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि दोनों आरोपियों के पैर में जा लगी, जिसके चलते वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों को इलाज के लिए पुलिस घायल अवस्था में अस्पताल ले गयी है. आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ सोनू और आमिर के रूप में हुई, दोनों मौसेरे भाई हैं. शादाब पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
बदले की थी आग
पुलिस जांच में सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते इन आरोपियों ने 9 नवंबर को ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की जान लेने की योजना बनाई थी. आरोपियों का दावा है कि 2023 में उनके एक भाई की मौत का जिम्मेदार वो इन दोनों को मानते थे. इसी वजह से उन्होंने बदला लेने के इरादे से पंचकूला-देहरादून हाईवे पर ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और दोनों पर गोलियां चलाईं और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
अन्य आरोपी चल रहे फरार
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद की है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि इस मामले मुकदमा दर्ज है . फिलहाल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.