उत्तर प्रदेश के सहारनरपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की मौत के बाद से हालात तनावपूर्ण हो गया है।
दरअसल बुधवार को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर सचिन वालिया को महाराणा प्रताप जयंती स्थल से कुछ ही दूरी पर गोली लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, गोली किसने मारी इसका पता अभी नहीं चला है।
युवक की मौत के बाद ज़िला हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस हॉस्पिटल पहुंची लेकिन मृतक के परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने का भी आरोप है।
सचिन वालिया के परिजनों का आरोप है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पूरे ज़िले में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। वहीं हंगामे की सूचना पर एसएसपी और डीएम भी मौके पर पहुंचे।
जिला प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। मौके पर पीएसी और भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
और पढ़ें- उन्नाव के बाद अब यूपी में BJP विधायक के बेटे पर लगा रेप का आरोप, मिली जान से मारने की धमकी
Source : News Nation Bureau