समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'सामाजिक लड़ाई' को राजनीतिक हवा देते हुए कहा कि देश में सभी जाति को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिये।
अखिलेश ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान, मजदूर परेशान हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
अखिलेश ने कहा, 'देश बचाओ, देश बनाओ नारों के साथ देश को बचाने के लिए जनता के बीच जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'पूर्वांचल एक्सप्रेस से समाजवादी नाम हटा दिया, सड़क भी आधी अधूरी छोड़ दी।'
अखिलेश ने कहा, 'देश में सभी जाति के लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले, जिससे कोई नाराज नहीं होगा।'
और पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण को किया रद्द
समाजवादी पार्टी के तीन एमएलसी के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो एमएलसी जा रहे हैं वो हमें पत्थर मार कर जा रहे हैं। बीजेपी हमारे एमएलसी तोड़ रही है, गुजरात में भी पत्थरबाजी हुई, जनता जवाब देगी।'
आपको बता दें की गुजरात के बनासकांठा जिले के बाढ़ प्रभावित धनेरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान शुक्रवार को प्रदर्शनकारी भीड़ ने उन्हें काले झंडे दिखाए और पथराव कर कार की खिड़कियां तोड़ दी।
वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। 29 जुलाई को भी समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
Source : News Nation Bureau