समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एंटी रोमियो स्कवॉड, अवैध बूचड़खाने, गाय, हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी वाले तो हमें हिंदू ही नहीं समझते। अब तो ऐसा है की मंदिर जाएं तो पहले फोटो ट्वीट करें।'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बीजेपी और आरएसएस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो दिन के हिसाब से रंग के कपड़े पहनने पड़ेंगे। अब रविवार के दिन निक्कर और टीशर्ट पहननी होगी।
अखिलेश यादव ने शनिवार को एंटी रोमियो स्कॉवाड के कामकाज को लेकर भी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा, 'रोमियो के चक्कर में कितने लोग पिट रहे, कितने अपमानित कर रहे हैं?'
और पढ़ें: मायावती के बाद अखिलेश ने भरी 'गठबंधन' पर हामी, कहा BJP के झूठ को बेनकाब करना जरूरी
उन्होंने कहा, 'हम तो इताना चाहते थे कि लोगों को रोमियो की असली कहानी बता देते। कम-से-कम रोमियो को बदनाम नहीं करना चाहिये था। वो घरों में घुसे जा रहे हैं। हमलोगों के घरों में तो सुरक्षा है।'
अखिलेश ने कहा कि रोमियो को एक चिट्ठी मिलने में देरी हुई तो उसने अपनी प्रेमिका के लिए जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- अखिलेश का बीजेपी-आरएसएस पर तंज, अब रविवार के दिन निक्कर और टीशर्ट पहननी होगी
- अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी वाले तो हमें हिंदू ही नहीं समझते
- अखिलेश बोले, रोमियो के चक्कर में कितने लोग पिट रहे हैं?
Source : News Nation Bureau