Advertisment

अखिलेश यादव श्रीकृष्ण की मूर्ति का सैफई में करेंगे अनावरण, बीजेपी बोली- देर से ही सही सदबुद्धि तो आई

अयोध्या में राम की 100 फीट ऊंची मूर्तियां लगाये जाने की योजना के बीच समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में कृष्ण की 50 फीट ऊंची प्रतिमा चर्चा में है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश यादव श्रीकृष्ण की मूर्ति का सैफई में करेंगे अनावरण, बीजेपी बोली- देर से ही सही सदबुद्धि तो आई

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या में राम की 100 फीट ऊंची मूर्तियां लगाये जाने की योजना के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में कृष्ण की 50 फीट ऊंची प्रतिमा चर्चा में है। अखिलेश यादव आने वाले दिनों में इसका अनावरण करेंगे।

समाजवादी पार्टी इसे लेकर बीजेपी पर राम नाम को लेकर सियासी रोटियां ना सेंकने और ढोंग ना करने का आरोप लगा रही है। तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए नकल और बराबरी का पाठ पढ़ाने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'भगवान कृष्ण और भगवान राम हमारे भी हैं। दोनों भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। इटावा में लगने वाली कृष्ण मूर्ति के लिए सैफई महोत्सव समिति ने पैसा जुटाया है।'

आपको बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले भगवान कृष्ण की इस मूर्ति को प्रतिस्थापित किया जाने का भी प्लान है। फिलहाल मूर्ति बन चुकी है और इसे लोगों के सामने एक भव्य आयोजन करने के बाद लाया जाएगा। लेकिन इस बीच यूपी में भगवानों की मूर्तियों को लेकर सियासी तपिश देखने को मिलने लगी है।

और पढ़ें: राम मंदिर पर बोले सीएम योगी, नियत अच्छी हो तो काम भी अच्छा होता है

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा, 'बीजेपी राम की बात करती है। भगवान राम सभी हिंदुओं के आराध्य हैं लेकिन बीजेपी ने राम के नाम पर सियासी रोटियां ही सेंकी हैं। भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापना का मकसद ये बिल्कुल नहीं है।'

वहीं उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नकल करने में और बराबरी करने में अंतर होता है। राम नाम पर भड़कने वालों को थोड़ी सदबुद्धि तो आई है।

और पढ़ें: यूपी में अब सीएम ऑफिस के बाद सड़क किनारे लगने वाले साइन बोर्ड पर भी चढ़ेगा भगवा रंग

Source : Ratish Trivedi

BJP Akhilesh Yadav Samajwadi Party saifai Lord Krishna Ram Temple Statue
Advertisment
Advertisment
Advertisment