मुलायम के बड़े बेटे अखिलेश को साइकिल की जिद, छोटा चला रहा है 5 करोड़ की लम्बोर्गिनी (Video)
समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव 'साइकिल' के लिए अपने पिता मुलायम सिंह यादव से लड़ रहे हैं। वहीं मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव को लखनऊ की सड़कों पर 5 करोड़ की लम्बोर्गिनी कार चलाते देखा गया।
समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव 'साइकिल' के लिए अपने पिता मुलायम सिंह यादव से लड़ रहे हैं। वहीं मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव को लखनऊ की सड़कों पर 5 करोड़ की लम्बोर्गिनी कार चलाते देखा गया।
अखिलेश को सपा का चुनाव चिन्ह 'साइकिल' मिलेगा या नहीं, इसपर सोमवार को चुनाव आयोग फैसला सुना सकता है। दरअसल पिछले दिनों रामगोपाल यादव के नेतृत्व में बुलाए गए पार्टी अधिवेशन में मुलायम को पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया था वहीं अखिलेश को पार्टी की कमान दी गई थी।
इसके बाद सपा दो फाड़ हो गई थी और फिर मुलायम-शिवपाल और अखिलेश-रामगोपाल खेमे ने चुनाव आयोग में 'साइकिल' चुनाव चिह्न को लेकर दावेदारी पेश की थी। इसके खिलाफ अखिलेश ने भी चुनाव आयोग में अर्जी दी है और साइकिल पर अपना दावा ठोंका है।
यू-ट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रतीक यादव लम्बोर्गिनी हरकान चला रहे हैं। इसके साथ उनकी एक फोटो भी देखी जा रही है। हरकार रफ्तार के लिए जानी जाती है। 3.2 सेकंड्स में यह 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है। 5200सीसी 10 सिलेंडर इंजन होने के कारण इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है।
प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं और उत्तर प्रदेश में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार है। प्रतीक की पत्नी अर्पणा यादव को मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ से उम्मीदवार बनाया है। प्रतीक अपनी बॉडी बिल्डिंग के कारण भी जाने जाते हैं।