समाजवादी पार्टी में जारी विवाद के बीच ऐसी जानकारी मिली है कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत ख़राब है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई है जिसके बाद डॉक्टर उनका इलाज़ कर रहे हैं। सपा से 'बेदखल' मुलायम से शिवपाल यादव ने उनके आवास जाकर मुलाकात की।
रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पद से मुलायम सिंह यादव को हटाकर अखिलेश यादव ने कमान ले ली थी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से बुलाए गए आपातकालीन राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था। वहीं मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के फैसले को असंवैधानिक बताया है। मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है।
और पढ़ें: चुनाव चिन्ह के लिए SP में मारामारी शुरू, 'साइकिल' के लिए EC जाएंगे मुलायम, अखिलेश भी करेंगे दावा, जानिए पूरे दिन की कहानी
Source : News Nation Bureau