समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया है। आजम खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारतीय सेना पर रेप का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने आजम पर निशाना साधा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने आजम के बयान से किनारा करते हुए कहा कि ऐसे नाजुक मौके पर यह बयान सही नहीं है।
अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम ने कहा, '...दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी। सिर से नहीं थी। पैर से नहीं थी। जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए। इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे?'
आजम खान ने कहा, 'बॉर्डर पर लड़ाई जारी है, लेकिन एक जगह महिला ने सैनिक की हत्या कर दी। यह सोचने पर मजबूर करती है कि ऐसा क्या कारण था की महिला ने ऐसा किया?'
बीजेपी ने आजम के बयान को देश बांटने वाला बताया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'वो देश को बांटने की साजिश बार-बार कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना को कभी अपना नहीं माना।'
वहीं समाजवादी पार्टी नेता दीपक मिश्रा ने आजम के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा, 'ऐसे नाजुक मौके पर यह बयान सही नहीं है, इसलिए वह इस बयान की निंदा करते हैं।'
और पढ़ें: गायत्री प्रजापति से मुलाकात के बाद बोले मुलायम, उन्हें आतंकियों की तरह टारगेट किया जा रहा है
Source : News Nation Bureau