Advertisment

आप के बाद अब सपा का आरोप, राम मंदिर की जमीन 2 करोड़ से 10 मिनट में 18 करोड़ के हो गए

समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने राम मंदिर जमीन खरीद बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे  आरोप लगाया है कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
ram mandir

प्रतीकात्मक राम मंदिर तस्वीर ( Photo Credit : File)

Advertisment

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए गए हैं. समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने राम मंदिर जमीन खरीद बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे  आरोप लगाया है कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ. एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं.  उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 मार्च 2021 को ही करीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी, जिस जमीन को दो करोड़ में खरीदा गया उसी जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ?

यह भी पढ़ें : पंजाब कोटकपूरा गोलीकांड: एसआईटी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 16 जून को किया तलब

पवन पांडेय ने सवाल उठाए हैं कि मिनटों में ही 2 करोड़ की कीमत की जमीन साढ़े 18 करोड़ कैसे हो गई? राम मंदिर के नाम पर  जमीन खरीदने के बहाने राम भक्तों को ठगा जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि जमीन खरीदने का सारा खेल मेयर और ट्रस्टी को मालूम था. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. पवन पांडे का दावा है कि 17 करोड़ RTGS किया गया, किन-किन खाते से पेमेंट हुआ इसकी भी जांच होनी चाहिए. प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है.12080 वर्ग मीटर यानि 1.208 हेक्टेयर जमीन का बैनामा और एंग्रीमेंट हुआ बाबा हरिदास ने सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेचा और उसी को ट्रस्ट ने खरीदा.10 मिनट में जमीन की कीमत 16 करोड़ बढ़ गई.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश आप सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

बता दें कि इससे पहले आप संसद संजय सिंह भी राम मंदिर जमीन को लेकर सवाल उठा चुके हैं. संजय सिंह ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की गयी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर चम्पत राय ने करोड़ों रुपए चम्पत कर दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे कहा है कि लाखों लोगों ने करोड़ों रुपए का मंदिर के नाम पर चन्दा दिया और उसमें घोटाला किया गया है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अयोध्या में 5 करोड़ 80 लाख की मालियत की कुसुम पाठक और हरीश पाठक की जमीन सुलतान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने खरीदी. इस जमीन खरीदी के गवाह अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय और ट्रस्ट के एक सदस्य अनिल मिश्र बने.

आप संसद संजय सिंह ने भी इसको लेकर जांच की मांग की है.

HIGHLIGHTS

  • दो करोड़ में खरीदा गया जमीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट 
  • जमीन खरीदने का सारा खेल मेयर और ट्रस्टी को मालूम 
  • कि राम मंदिर के निर्माण के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी 

Source : News Nation Bureau

ram-mandir-trust Sanjay Singh Fraud in Ram Mandir Trust राम मंदिर जमीन विवाद Ram Mandir Land Scam राम मंदिर की जमीन राम मंदिर ट्रस्ट चम्पत राय Pawan Pandey Champar Ra
Advertisment
Advertisment